(आमिर मलिक) सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था “अभिव्यक्ति” के तत्वाधान में उतरौला नगर में प्रतिभाओं की खोज एवं प्रोत्साहन हेतु एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है l“बुनियाद टैलेंट सर्च 2018” नामक इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 3 फरवरी को एम वाय उसमानी इं कालेज में किया जा रहा है l यह प्रतियोगिता जूनियर वर्ग(कक्षा 6,7,एवम8 ) के छात्र -छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है l
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न विद्यालयों के साथ हुई बैठक से आयोजक उत्साहित नज़र आ रहे हैं l इस प्रतियोगिता से खोजे गयी प्रतिभाओं के प्रोत्साहन एवं पारितोषिक की व्यवस्था की गई है l प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2018 है l कार्यक्रम के एक आयोजक शादाब ज़फर ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं l उन्होंने बच्चों और अभिभावकों से अपील की है कि इस सुअवसर का लाभ उठायें l