उप मुख्यमंत्री ने किया डाॅ॰ अनुराग की किताब का विमोचन
Shahjahanpur:
एस॰एस॰ काॅलेज, के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डाॅ॰ अनुराग अग्रवाल द्वारा लिखित फाईनेन्शियल एकाउंटिंग की किताब का विमोचन डाॅ॰ दिनेश शर्मा उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने अपने कार्यालय पर किया। यह पुस्तक बी॰बी॰ए॰, बी॰काॅम॰ आॅनर्स और बी॰काॅम॰ कम्प्यूटर के पाठ्क्रम को सम्मिलित करके लिखी गई है। पुस्तक के विमोचन के अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के काॅमर्स के डीन प्रो॰ सोमेश शुक्ला, डाॅ॰ अवधेश तिवारी, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती विश्वविद्यालय के प्रो॰ नीरज शुक्ला तथा पूर्व विधायक राजेश तिवारी भी उपस्थित थे। नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तक के प्रकाशन एवं विमोचन हेतु स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती ने डाॅ॰ अनुराग अग्रवाल को आर्शीवाद दिया और प्राचार्य डाॅ॰ ए.के. मिश्रा तथा वाणिज्य विभाग के शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की।