शाहजहांपुर (आमिर मलिक) ,बालगृह बालिका में महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गयी बाल कल्याण समिति ने बालिका गृह में पहुचकर दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रधासुमन अर्पित किये इस अवसर पर बालिका गृह की बालिकाओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।हथोडा स्थित बाल गृह बालिका में महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गयी झंडारोहण के उपरांत महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें भावभीनी श्रधांजलि अर्पित कर दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया बाल कल्याण समिति के अध्यझ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बताये मार्ग पर चलकर ही देश को सदभाव भाईचारा व विकास के मार्ग पर ले जाया जा सकता है।कल्याण समिति के सदस्य सुयश सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के विचार आज प्रासंगिक है महात्मा गाँधी के अहिंसा के विचार को आज भारत ही नहीं पूरे विश्व को जरुरत है वही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करके ही एक मजबूत राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है इस मौके पर डॉ एसपी कौशल दिलीप कुमार ने भी विचार व्यक्त किये बालिकाओ ने संगीत शिझिका मीनू सिंह के निर्देशन में गीत भजन व नृत्य के मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किये पूर्व में बालिका गृह परिसर में बालिकाओ व स्टाफ ने प्रबंधक सूरज सिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया इस मौके पर मुकेश कुमार सिंह सुयश सिन्हा डॉ एसपी कौशल दिलीप कुमार सक्सेना मोना वर्मा मीनू सिंह शीतल कश्यप अंजुम गीता पल्लवी आदि मौजूद रही।
(LOKTANTRIK MEDIA)