X Close
X

महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ


39391-1e1b58ed-61fd
Shahjahanpur:

शाहजहाँपुर। महिलाओं के स्वावलम्बन से ही घर परिवार में आर्थिक खुशहाली का आगमन होगा। उक्त विचार मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने के0 आर0 पल्प एण्ड पेपर्स लि0 द्वारा आयोजित 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मेें व्यक्त किये। मुख्य विकास अधिकारी ने महिलाओं के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा कि जिला स्तर पर जिलाधिकारी की तरफ से महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने एवं उनके मानसिक एवं बौधिक विकास के लिए के0 आर0 पल्प एण्ड पेपर्स लि0 द्वारा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु सिलाई का प्रशिक्षण देने का सराहनीय कदम उठाया गया है, इससे उनके घर परिवार में आर्थिक खुशहाली का आगमन होगा। इस अवसर पर के0 आर0 पेपर्स के प्रबन्धक निदेशक माधौ गोपाल अग्रवाल ने कहा कि नारी उत्थान के साथ-साथ गरीब व बेसहारा बच्चों की स्कूल की फीस व अन्य किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमारी इकाई सदैव तत्पर है। उन्होंने प्रशिक्षण के लिए आये हुए प्रतिभागियों को भविष्य में भी हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व के0 आर0 पल्प एण्ड पेपर्स लि0 द्वारा संचालित 30 दिवसीय महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी एवं इकाई के प्रबन्ध निदेशक माधौ गोपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर के0 आर0 पल्प एण्ड पेपर्स लि0 के निदेशक राज गोपाल अग्रवाल, शिव अग्रवाल, श्रीगोपाल अग्रवाल, फिरोज खान, ए0डी0ओ0 जनकसुता, इकाई के वरिष्ठ अधिकारीगण सैकड़ों महिलायें एवं विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक लोधी ने किया।

Loktantrik Media