बदलते परिवेश में विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए शिक्षकों के साथ साथ अभिवावकों का अहम भूमिका अवश्यम्भावी हो गई हैं। समय आ गया है की शिक्षक अभिवावक एक साथ आगे आकर बेहतर समाज के निर्माण हेतू आज की युवा पीढ़ी का उचित और प्रभावी मार्गदर्शन करें। उक्त उद्द्गार स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अवनीश मिश्र ने बी एस सी पी सी एम वर्ग के द्वारा आयोजित शिक्षक अभिवावक संघ के मीटिंग में दिया । कार्यक्रम संयोजक डॉ आलोक कुमार सिंह ने कहा कि अभिवावकों को निरन्तर शिक्षकों के सम्पर्क में रहते हुए अपने बच्चों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते रहना होगा तभी उनका कैरियर बेहतर ढंग से सँवारा जा सकता है। इस अवसर पर विज्ञान विभाग द्वारा छह चरणों मे करायी गयी टेस्ट का परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सत्यम शर्मा, सचिन कुमार वर्मा व दीपाली को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल कुमार व अखिलेश तिवारी ने की। इस अवसर पर डॉ रीता दीक्षित, हरिश्चंद शर्मा , सुमित कुमार, शशांक गुप्ता , पंखुरी अग्रवाल, सत्यपाल, रोहित उपस्थित रहे।