X Close
X

रूहेलखण्ड उत्सव जश्न ए कल्चर में जुटेंगे देश के जाने माने कलाकार


39391-95f5aa90-536e
Shahjahanpur:

शाहजहांपुर।(आमिर मलिक) आगामी 29 जनवरी से दो फरवरी तक शहर में देशभर की नाट्य लोकनृत्य व शास्त्रीय नृत्य की धूम रहेगी। मौका होगा अभिमुख सांस्कृतिक समिति की ओर से आयोजित होने वाला रूहेलखण्ड उत्सव जश्न-ए-कल्चर। इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रान्तों की लोक कलाओं की छटा बिखरेगी। वहीं जिले में रंगमंच टेलीविजन व मायानगरी से कई कलाकार भी यहां पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने के लिए एआईटी स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजकों ने आयोजन से जुड़ी जानकारियां मीडिया के साथ साझा की।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सौरभ अग्निहोत्री ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ 29 जनवरी को होगा तथा समापन दो फरवरी को किया जायेगा। कार्यक्रम में अब तक 12 प्रान्तों के नाट्य व नृत्य दलों ने अपनी सहभागिता की स्वीकृत प्रदान कर दी है। इस प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण आसाम का विहू व बंगाल का छहू नृत्य होंगे। साथ ही उड़ीसा, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, हरियाणा, झारखण्ड, कर्नाटक, तामिलनाडू, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न प्रान्तों के नाटकों का मंचन किया जायेगा। कार्यक्रम मुख्य रूप से शाहजहांपुर की धरा पर जन्में नाट्यकार भूवनेश्वर प्रसाद को समर्पित होगा। संस्था के महासचिव आलोक सक्सेना ने बताया कि जश्न-ए-कल्चर रूहेलखण्ड उत्सव नाट्य, नृत्य, संगीत व लोक कलाओं के क्षेत्र में कार्य कर रही देश की विभिन्न संस्थाओं को एक मंच पर लाना है। नाटक के प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये नगद की धनराशि व वैजन्ति प्रदान की जायेगी।
श्री सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में दर्शकों का प्रवेश पूर्णतयः निःशुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि समापन के अवसर पर प्रतिज्ञा नाटक में सज्जन सिंह के नाम से प्रख्यात रंगमंच व फिल्म अभिनेता अनुपम श्याम ओझा मौजूद रहेंगे। जिन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी भुवनेश्वर रंग सम्मान से सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जयपुरिया स्कूल है तथा प्रायोजक मान्यवर शोरूम के अमन वर्मा हैं। संस्था के प्रबन्धक ओमकार मनीषी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश में सांस्कृतिक क्षेत्र में युवाओं में एकता में अनेकता की भावना को पुष्पित व पल्लवित करना है। वार्ता के दौरान संस्था के चेयरमैन संजीव गुप्ता, सरताज अली, काजी आमिर आदि मौजूद रहे।

Loktantrik Media